डॉलर के मुकाबले रुपया 74.84 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 10:34 PM (IST)

मुंबई, 28 जुलाई (भाषा) कच्चे तेल में स्थिरता और शेयर बाजार में तेजी के रुख के बावजूद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 74.84 प्रति डालर पर लगभग स्थिर बना रहा।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोने के आयातकों की मासांत में डॉलर की मांग तथा विदेशी मुद्रा निवेशकों की बाजार से पूंजी निकासी के चलते रुपये की तेजी पर अंकुश लग गया।

निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के नतीजे का इंतजार है। यह बैठक बुधवार को समाप्त होगी।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय कारोबार में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। कारोबार के दौरान रुपये-डालर दर में 74.71 से 74.90 के बीच घट बढ़ हुई। अंत में रुपयाअपने पिछले बंद स्तर से महज एक पैसे गिर कर 74.84 पर बंद हुआ।

सोमवार को बंद दर 74.83 रुपये प्रति डालर थी।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 558 अंक लाभ में रहा। एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों शुद्ध बिकवाल बने रहे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News