कोविड-19: आईआईटी एलुमनाई काउंसिल मुंबई में बनायेगी प्रति माह एक करोड़ जांच करने वाला लैब

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 07:57 PM (IST)

मुंबई, 28 मई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से पढ़े पुराने लोगों के मंच आईआईटी एलुमनाई काउंसिल ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के अपने प्रयासों के तहत यहां जुलाई तक एक मेगा लैब स्थापित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इस लैब की क्षमता प्रति माह एक करोड़ जांच करने की होगी।

काउंसिल ने कहा कि वह जल्द ही एक वैश्विक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से भागीदारों की पहचान करना शुरू कर देगी।

काउंसिल ने इसी महीने की शुरुआत में कोविट टेस्ट बस की शुरुआत की है। उसने कहा कि शहर में दो सुपरकंप्यूटर समूहों पर परीक्षण शुरू हो चुके हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के देश भर के अभी तक के 1.58 लाख मामलों 35,000 से अधिक मामले अकेले मुंबई में पाये गये हैं।

आईआईटी एलुमनाई काउंसिल के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा, ‘‘आईआईटी एलुमनाई काउंसिल ने वायरोलॉजी, आरटी-पीसीआर मशीन निर्माताओं, परीक्षण किट, पूलिंग एल्गोरिदम, एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और माइक्रोफ्लुइडिक्स जैसे क्षेत्रों में वैश्विक विशेषज्ञों से परामर्श करने के बाद कोविड-19 तथा अन्य संक्रामक रोगों के लिये सबसे बड़ी आनुवंशिक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय लिया है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News