आईसीआईसीआई बैंक को पीएम केयस फंड के लिये राशि एकत्रित करने को मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 08:59 PM (IST)

मुंबई, छह अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र का देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीम-केयर्स फंड) के लिये राशि लेने के लिये अधिकृत किया गया है। यह कोष का गठन कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये किया गया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि लोग इंटरनेट बैंकिंग, नईएफटी/आरटीजीएस समेत बैंक के विभिन्न डिजिटल माध्यमों से ‘पीएम केयर्स फंड’ में योगदान दे सकते हैं।
इस कोष में योगदान पर आयकर कानून की धारा 80 (जी) के तहत छूट है और रसीद दान देने के 15-20 दिन बाद ‘पीएम-केयर्स पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News