कोरोना वायरस: एनबीएफसी ने नकदी संकट को लेकर बैंकों से विशेष वित्तपोषण की मांग की

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 10:45 PM (IST)

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने कोरोना वायरस संकट के कारण नकदी को लेकर संकट की आशंका को देखते हुए बैंकों से वित्तपोषण की अतिरिक्त व्यवस्था करने की मांग की है।

उद्योग संगठन फिक्की ने एनबीएफसी की ओर से बैंकों से वित्तपोषण की अतिरिक्त व्यवस्था करने की मांग की। इसके अलावा फिक्की ने रिजर्व बैंक से रेपो दर आधारित दीर्घकालिक नीलामी (टारगेटेड एलटीआरओ) में एनबीएफसी के लिये विशेष प्रबंध करने की भी मांग की।

फिक्की ने कहा कि यह दो तरीके से किया जा सकता है। उसने कहा, ‘‘बैंक विशेष कोविड-19 व्यवस्था के तहत 10 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण दें तथा एनबीएफसी के पास मौजूदा सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के एवज में कुल कर्ज के 10 प्रतिशत के बराबर राशि पुनर्वित्तपोषण के तौर पर दें।’’
फिक्की ने इनके अलावा एनबीएफसी को गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों संबंधी प्रावधानों में भी ढील देने की मांग की।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News