महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार के लिए की जा रही क्षेत्रों की पहचान

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 08:53 PM (IST)

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार उन साधारण आर्थिक गतिविधियों की पहचान कर रही है जिन्हें राज्य की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए समर्थन की जरूरत है। कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) से राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य वित्त सचिव मनोज सौनिक पीटीआई-भाषा से कहा कि इस मामले में अनिवार्य वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अनिवार्य वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों को कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद की जाएगी। उनको संसाधनों का पुन:आवंटन करने की जरूरत होगी। इसमें किसानों से लेकर विनिर्माता, कच्चे माल के आपूर्ति कर्ता, परिवहन, पैकेजिंग, मालवहन और भंडारण जैसी गतिविधियां शामिल हैं। ’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही राजकोषीय मदद मुहैया करा रही है। राज्य सरकार भी इस मामले में हितधारकों से बातचीत कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News