शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटा

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:34 PM (IST)

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटकर 75.21 के स्तर पर आ गया। कोरोना वायरस महामारी पर जारी अनिश्चितताओं और दुनिया भर में गहराते लॉकडाउन के चलते कारोबारियों ने बिकवाली का रुख अपनाया।

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंकाओं और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत से स्थानीय मुद्रा में गिरावट हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 75.17 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे गिरकर 75.21 पर पहुंच गया। इससे पहले शक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.89 पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा, "हमारा मानना है कि आरबीआई बाजार में अस्थिरता को रोकने के लिए हस्तक्षेप कर सकता है। तकनीकी रूप से रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.70-75.70 की सीमा में बने रहने का अनुमान है।"
कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में करीब 34,000 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इस बीमारी से संक्रमण का आंकड़ा भी 1,000 से अधिक हो चुका है।
कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड वायदा 6.22 प्रतिशत गिरकर 23.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News