डॉलर के मुकाबले रुपया 71.28 रुपये प्रति डॉलर के पूर्वस्तर पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 08:32 PM (IST)

मुंबई , 11 फरवरी (भाषा) वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 71.28 रुपये प्रति डॉलर के पूर्वस्तर पर बंद हुआ।
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू मुद्रा सीमित दायरे में रही। दोनों आंकड़े बुधवार को जारी होने हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बढ़त के साथ 71.23 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान, रुपया 71.19 रुपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 71.33 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया।
अंत में रुपया 71.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को भी रुपया इसी स्तर पर बंद हुआ था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरंग सोमैया ने कहा, "आशंका है कि मुद्रास्फीति में थोड़ी तेजी आ सकती है और औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर भी सुस्त रह सकती है। आंकड़ों के उम्मीद के अनुसार नहीं रहने की वजह से रुपया पर दबाव रह सकता है। हमें उम्मीद है कि रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.25 से 71.80 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रहेगा।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News