चलती ट्रेन में ड्राइवर को लगी झपकी, पटरी से उतरीं बोगियां

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 07:55 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां एक पैसेंजर ट्रेन ड्राइवर को झपकी लग जाने के कारण पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशन पर रुकने के बजाए आगे जाकर टकराते हुए पटरी से नीचे उतर गई। 
 

जानकारी के मुताबिक कटनी से चौपन जाने वाली पैसेंजर क्रमांक 51675 सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात को ब्यौहारी रवाना की ओर जा रही थी। इस बीच में ट्रेन को मड़मास स्टेशन पर रुकना था। इस बीच ड्राइवर को रास्ते में नींद का झोंका आ गया और उसने स्टेशन पर ट्रेन नहीं रोकी, जिससे ट्रेन सीधे स्टेशन की लूप लाइन में घुस गई।
 

घटना में ट्रेन का इंजन मिट्टी में धंस गया और दो बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। वहीं जानकारी मिलने पर रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News