PM मोदी पर भड़के स्वामी स्वरूपानंद, बोले- कहां गया न खाएंगे और न खाने देंगे का वादा

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 08:09 PM (IST)

गुना: द्वारका पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आज मध्यप्रदेश के गुना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में भ्रष्टाचार नहीं होने देने की बात पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी इस बात के बाद भी देश में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि वे देश में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगें, न तो खाएंगे और न खाने देंगे, जबकि हालात ये हैं कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।

शंकराचार्य ने देश में चल रहे स्वच्छता अभियान का संदर्भ देते हुए कहा कि देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जब शरीर ही स्वस्थ नहीं है तो स्वच्छता किस काम की, लोगों को बेईमानी की कमाई की चिंता है, स्वास्थ्य की नहीं। इस अवसर पर उनके द्वारा गठित की गई हिंगलाज सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीमणी शास्त्री भी मौजूद थीं। उन्होंने देश में बढते अपराधों के लिए नशे को जिम्मेदार ठहराते हुए नशे पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने लोगों को नैतिक शिक्षा एवं धार्मिक ग्रंथों की शिक्षा देने की भी मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News