इंदौर में खोपरा गोला में तेजी, रवा सस्ता

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 08:13 PM (IST)

इंदौर, सात दिसम्बर (भाषा) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को खोपरा गोला के भाव में दो रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी (शुक्रवार की तुलना में) हुई। रवा 30 रुपये प्रति 50 किलोग्राम सस्ता बिका। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में शनिवार को सात गाड़ी शक्कर की आवक हुई।
शक्कर- गोला शक्कर 3400 से 3440 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला 140 से 162 रुपये प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 2200 से 3425 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, निजामाबाद 100 से 110, पिसी 135 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना साबूदाना 5400 से 6800, पैकिंग में 7000 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा गेहूं आटा 1210 से 1220, मैदा 1290 से 1300, रवा 1370 से 1380, चना बेसन 2900 से 2950 रुपये प्रति क्विंटल।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News