गर्मी करेगी बेहाल, हो जाइये सावधान

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 01:05 PM (IST)

भोपाल: पिछले कुछ दिनों से भोपाल में गर्मी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को तापमान 42 डिग्री से भी ऊपर चला गया। चिलचिलाती धूप और गर्मी ने शहर के लोगों को बेहाल कर दिया है। रोजाना की तरह मंगलवार को भी धूप के तेवर जलाने वाले थे। दिन का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री से. दर्ज हुआ। भीषण गर्मी का असर जनजीवन पर भी साफ दिखने लगा है। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों-दफ्तरों में कैद हो गए हैं। गर्मी से एतिहात बरतने के लिए लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक भी कम नजर आ रहा है।PunjabKesari

मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 42 डिग्री के आसपास ही थमा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा, लोगों को एतिहात बरतना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार मई महीने के अंतिम दिनों में सुबह से ही भीषण गर्मी रहेगी और गर्म हवाओं के साथ उमस भी रहेगी। गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी अस्पतालों में सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देष दिए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News