ICU के बाहर घंटों तड़पता रहा बुजुर्ग, इलाज न होने से हुई मौत

Thursday, Jun 07, 2018 - 12:04 PM (IST)

उज्जैन। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। जहां जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग का समय पर इलाज न होने से मौत हो गई। बुजुर्ग इलाज के इंतजार में ICU के बाहर लेटा रहा। लेकिन इलाज या मदद के लिए अस्पताल को कोई कर्मचारी या डॉक्टर नहीं आया। 4 घंटे बाद बुजुर्ग की वहीं मौत हो गई। शव भी काफी देर वहीं पड़ा रहा। कुछ देर बाद में एक नागरिक की सूचना पर अस्पतालकर्मियों ने उसका शव पोस्टमार्टम रूम में रखवाया।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग चामुंडा माता चौराहे पर भिक्षावृत्ति करता था। तबीयत खराब होने पर बुधवार सुबह कुछ लोग उसे अस्पताल के ICU के सामने छोड़ गए थे। काफी देर तक वहीं धूप में पड़ा रहा। दोपहर करीब 2.30 बजे अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बुजुर्ग की अस्पताल परिसर में मौत की खबर फैली तो कुछ लोग वहां इकट्ठा हुए। शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

suman

Advertising