CBSE 10th Result 2018:  10वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है।  विद्यार्थी अपनी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.inजारी रिजल्ट चैक कर सकते है। देशभर के कुल 4 छात्रों ने 499 अंक हासिल किए।


बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, गुड़गांव के प्रखर मित्तल, शांभली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्री लंक्ष्मीजी ने टॉप किया है। 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। तिरुवनंतपुरम में 99.60 प्रतिशत, चेन्नई में 97.37 प्रतिशत और अजमेर में 91.86 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। 11.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स की कम्पार्टमेंट आई है। वहीं 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। 27476 बच्चों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर स्कोर किए । 131493 बच्चों ने 90 फीसदी से ज्यादा नंबर स्कोर किए।


इस साल कुल 3 हजार 760 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 3 हजार 480 स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे।  दिव्‍यांग स्‍टूडेंट का पासिंग पर्संटेज 92.55 फीसदी रहा।  सीबीएसई 10वीं में केंद्रीय विद्यालयों का पासिंग पर्सेंटेज 95.96 फीसदी रहा।  सीबीएसई 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. यहां का पासिंग पर्सेंटेज 97.31 फीसदी है।  इस बार कुल 21 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने 95 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किए हैं। इस बार कुल 135 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने 90 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किए हैं। राजधानी दिल्‍ली में इस बाार पासिंग पर्संटेज 78.62 फीसदी रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News