CBSE: ये हैं 10वीं बोर्ड के टॉपर्स, मिले 500 में से 499 अंक

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। देशभर के कुल 4 छात्रों ने 499 अंक हासिल किए। 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। 

PunjabKesari

Photo of प्रखर मित्तल


बोर्ड टॉप करने वाले 4 छात्रों में तीन लड़कियां हैं। इस साल चार स्टूडेंट्स ने 10वीं क्लास में टॉप किया है। प्रखर मित्तल (डीपीएस, गुड़गांव), रिमझिम अग्रवाल (आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर), नंदिनी गर्ग (स्कॉटिश इंटरनैशनल स्कूल, शामली) और श्रीलक्ष्मी जी (भवानी विद्यालय, कोचिन ) ने सीबीएसई 10वीं क्लास का एग्जाम टॉप किया है। इन सभी चारों टॉपरों ने 500 में से 499-499 मार्क्स हासिल किए हैं। 

PunjabKesari

Photo of शामली की नंदिनी गर्ग

वहीं दिव्यांग वर्ग में भी दो विद्यार्थियों ने टॉप किया है। ये हैं टॉपर्स

अनुष्का पांडा- सनसिटी गुरुग्राम- 489 अंक

सान्या गांधी- उत्तम स्कूल गाजियाबाद- 489 अंक

सोम्यदीप प्रधान- जेएनवी धनपुर, उड़ीसा- 484 अंक

 

वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं। पिछले साल बोर्ड परीक्षा में ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस बार का रिजल्ट पिछले साल से कम रहा।

 

गौरतलब है कि इस साल 10वीं के सभी स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम दिए हैं, जो 8 साल बाद हुआ है। साथ ही, अब उनका रिजल्ट ग्रेड में नहीं, बल्कि उन्हें उनका पर्सेंटेज स्कोर पता चलेगा। 10वीं के स्टूडेंट्स इसी वजह से काफी उत्साह और टेंशन दोनों के साथ रिजल्ट के इंतजार में है। 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मार्च से 12 अप्रैल, 2018 तक देश भर में 4,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News