रोमांचक तस्वीरें, दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क, दूर-दूर से देखने आते हैं Tourist

Friday, Mar 27, 2015 - 05:01 PM (IST)

वाशिंगटनः यूं तो आपने बहुत सारी घुमावदार सड़कें देखी होगी या उनके बारे में सुना होगा लेकिन अमरीका की इस खतरनाक सड़क को देखते ही आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी।

चिली और अर्जेंटीना को जोड़ने वाली यह सड़़क लास काराकोल्स है। पहाड़ों के बीच सुंदर घुमावदार रास्ते होने के कारण इसे हेयर पिन बैंड्स हाईवे कहा जाता है। 10 हजार 419 फीट की ऊंचाई पर बना यह हाईवे बर्फबारी के कारण करीब 6 महीने बंद रहता है। 25 कि.मी. लंबे इस रास्ते में कहीं भी सुरक्षा फेन्सिंग नहीं है। इसके विकल्प के तौर पर सुरंगें हैं, लेकिन वे बर्फबारी के कारण बंद रहती हैं।

ज्यादातर सड़कें एन्डिज पर्वत श्रृंखला के ऊपर ही हैं। दोनों देशों के बीच 40 जगह पर क्रासिंग बनाई गई है लेकिन लास काराकोल्स को सबसे अमेजिंग सड़क कहा जाता है।

हालांकि रिपोर्टों में इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क कहा जाता है लेकिन इतनी घुमावदार सड़क पर रोज भारी संख्या में गाड़ियां गुजरती है क्योंकि चिली की राजधानी सानतिआगो और अर्जेंटीना के मेंडोजा के बीच यही सबसे प्रमुख सड़क है।

Advertising