आज न देखें चांद, भुगतने पड़ेगे घातक परिणाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2016 - 08:05 AM (IST)

गणेश जयंती पर वरदान पाने हेतू अत्यधिक महत्व बताय़ा गया है। इस दिन गणेश चतुर्थी की भांति ही चन्द्रमा देखना निषिद्ध कहा गया है। भारतीय राजधानी दिल्ली के रेखांश और अक्षांश अनुसार चन्द्र उदय का समय दोपहर 12 बजकर 2 मिनट से रात्रि 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा जिसमें चन्द्रमा देखने पर मिथ्या आरोप लगने का संशय रहता है। 

* आप पर चोरी लगने का इल्जाम आ सकता है। किसी की बीवी को छेड़ने का इल्जाम लग सकता है।

* आप पर संशय किया जा सकता है। 

* आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है।  झूठे कोर्ट केस में फंसाया जा सकता है।

* सामाजिक छवि को ठेस पंहुच सकती है।

* विपरीत लिंग द्वारा आप पर लांछन लगाया जा सकता है।

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News