त्यौहार: 3 नवम्बर से 7 नवम्बर 2015 तक

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2015 - 10:45 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 16, कार्तिक कृष्ण तिथि षष्ठी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2072, राष्ट्रीय शक सम्वत 1937 दिनांक 10 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 22, कार्तिक कृष्ण तिथि एकादशी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 3 नवम्बर अहोई अष्टमी व्रत, कालाष्टमी, दम्पत्य अष्टमी, 6 नवम्बर भंडारा श्री हरि ओम (माणकपुर शरीफ), 7 नवम्बर रमा एकादशी व्रत, गोवत्स द्वादशी  (प्रदोष काले), कौमुदि महोत्सव प्रारंभ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News