राम नाम के उपासक संत बेदी जी को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2015 - 09:20 AM (IST)

अमृतवाणी, सत्संग, श्री राम शरणम्, श्री राम पार्क लुधियाना के प्रमुख संत नरकेवल बेदी का जन्म होशियारपुर में 3 अगस्त 1930 को हुआ। कालेज में डैमोक्रेटिक सोशलिज्म का पंजाब में प्रचार करने वाले श्री बेदी ने 1953 में संत शिरोमणि श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज से नाम दीक्षा ग्रहण की  और गुरु महाराज को वचन दिया कि,"‘मैं जीवन भर आस्तिक भावों की वृद्धि के लिए देश-विदेश में, शुभ मंगल के संचार के लिए और राम नाम के विस्तार के लिए कार्य करूंगा।" 

1960 में गुरु देव के निर्वाण के पश्चात उन्हीं के उत्तराधिकारी परम संत श्री प्रेम जी महाराज के साथ मिलकर आपने श्री राम नाम का प्रचार किया। आप भारत देश के साथ-साथ विदेशों में खास कर अमरीका, कनाडा, स्वीडन, इंगलैंड में भी पिछले दस वर्षों से धर्म ग्रंथों का प्रचार करते चले आ रहे हैं।

संत नरकेवल बेदी समाज सुधार में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने प्रवचनों में माता-पिता की सेवा, बड़ों का आदर, सिमरन, सेवा अपने कर्मों द्वारा भगवान की पूजा, कौमी एकता का उपदेश देते हैं। 

—प्रस्तुति : दिनेश सोनू  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News