जीत की सालगिरह पर ट्रंप को बड़ा झटका

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 12:44 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत मिलने के पूरे एक साल बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा  है।  अमरीका में खास अहमियत रखने वाले राज्य और मेयर के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी ने जीत हासिल की है। आलोचक नतीजे को ट्रंप की विभाजनकारी राजनीति को खारिज किया जाना और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी मुकाबले के पहले उनकी साख की पड़ताल के तौर पर देख रहे हैं। 

सबसे नुकसान वाली हार वाशिंगटन की सीमा से लगे वर्जिनिया में हुई. इसे 2018 के कांग्रेस चुनावों और 2020 में अगले राष्ट्रपति के मुकाबले के पहले देश की राजनीति में अहम मना जा रहा है।  वर्जीनिया में गर्वनर पद के लिए कांटे की टक्कर में लेफ्टिनेंट गवर्नर राल्फ नोर्थेम ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एड गिलेस्पी को 9 प्रतिशत अंक से परास्त किया। न्यूजर्सी में डैमोक्रेट फिल मर्फी ने एक समय ट्रंप के सहयोगी रहे रिपब्लिकन गवर्नर क्रिस कि्रसिटे को 13 प्रतिशत अंक से मात दी। न्यूयॉर्क में मेयर बिल डे ब्लासियो ने जीत हासिल की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News