यूपीएससी ने तय की प्रश्न पत्रों में विसंगति की सूचना देने के लिए समयसीमा

Tuesday, Nov 14, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों में विसंगतियों अथवा गलतियों की सूचना देने के लिए आयोग ने सात दिन की समयसीमा तय कर दी है। अब उम्मीदवारों को सात दिन के भीतर इस बारे में आयोग को सूचना देनी होगी। आयोग द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाएं करवाई जाती हैं जिनमें हजारों छात्र शामिल होते हैं। आयोग आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा समेत कई अन्य परीक्षाएं आयोजित करवाता है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का एक पत्र हाल में सार्वजनिक किया गया है जिसमें आयोग ने कहा है,‘‘प्रत्येक परीक्षा के लिए सात दिन (एक हफ्ते) की समय सीमा तय कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि परीक्षा के अगले दिन से लेकर सातवें दिन को शाम छह बजे तक का समय तय कर दिया है, इस दौरान उम्मीदवार परीक्षा में प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों के बारे में आयोग को सूचित कर सकते हैं। ’’

आयोग ने उदाहरण देते हुए बताया कि कि यदि परीक्षा एक मार्च को हुई है तो उम्मीदवार आठ मार्च को शाम छह बजे तक इस बाबत सूचित कर सकता है।  इसमें यह भी कहा गया है कि सूचना केवल ऑनलाइन ही दी जा सकती है। डाक अथवा व्यक्तिगत तौर पर दिए जाने वाले अभिवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा और सात दिन की समयसीमा के बाद कोई भी अभिवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है जब यूपीएससी ने इस तरह की कोई समयसीमा तय की है। 
 

Advertising