कुत्‍ते ने की गलती, मालकिन को मिली 4 साल की जेल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 01:05 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में एक कुत्ते की गलती की सजा उसकी मालकिन को भुगतनी पड़ रही है।  दरअसल एक पार्क में खेल रहे बच्‍चों के ग्रुप पर एक कुत्‍ते ने हमला कर दिया जिसके बाद वहां की अदालत ने कुत्‍ते की मालकिन को 4 साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने फैसले में यह भी स्पष्ट किया है कि वह जीवन भर कुत्ते को नहीं पाल सकेगी।

| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल मई में स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर नस्ल का कुत्ता ब्लथ नामक कस्बे के एक घर से भाग निकला और पार्क में पहुंचकर बच्चों के एक झुंड पर हमला कर दिया। एक खबर के अनुसार, ब्लथ की रहने वाली क्लेयर नील (38) ने पिछले महीने न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में स्वीकार किया था कि उनका कुत्ता उनके नियंत्रण से बाहर हो गया था।

4 साल जेल की सजा सुनाते हुए जज साराह मैलेट ने नील से कहा, 'आपके पालतू कुत्ते ने पहले भी दो अवसरों पर बच्चों को काटा है। आपको इस कुत्ते को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन आपने आदेश की अवहेलना की। आपको चार साल कैद की सजा सुनाई जाती है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News