ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप में किया अमरीकी बलों का निरीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 05:56 PM (IST)

हम्फ्रिजः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी 2 दिवसीय यात्रा की शुरुआत में कोरियाई प्रायद्वीप में अमरीकी बलों का निरीक्षण किया और अमरीका तथा दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुखों से मुलाकात की। उनकी यह यात्रा परमाणु हथियार कार्यक्रम छोडने के लिए उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने पर केंद्रित है। ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ रख को सख्त बना रखा है।उत्तर कोरिया भी ट्रंप पर सतर्कता से नजर रखे हुए है।

दक्षिण कोरिया पहुंचने के कुछ ही समय बाद ट्रंप हैलीकॉप्टर से कैंप हम्फ्रिज पहुंचे। यह राजधानी सोल के दक्षिण में 40 मील दूर स्थित सैन्य अड्डा है। यहां उन्होंने सुरक्षा और व्यापार के आपस में जुड़े मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया के संबंध में जनरलों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, अंतत: इस सबका समाधान निकल आएगा। क्योंकि ऐसा हमेशा होता है, समाधान निकलना ही है। वह बड़े से मेस हॉल में भोजन के लिए सैनिकों के साथ वहां बैठे। उनके साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन भी थे। ट्रंप एशिया यात्रा में पांच देश जाएंगे। दक्षिण कोरिया उनका दूसरा पड़ाव है। 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News