इस हफ्ते शेयर बाजार में रह सकता है तेजी का रुख

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 03:32 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह मिलाजुला रहा। कमजोर आर्थिक आंकड़ों से जहां सप्ताह के पहले तीन दिन बाजार पर दबाव रहा, वहीं मूडीज द्वारा भारत की साख में सुधार से अंतिम दो दिन बाजार में तेजी देखी गई। सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव से होता हुआ बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स आखिरकार 0.08 प्रतिशत यानी 28.24 अंक की साप्ताहिक बढ़त बनाने में कामयाब रहा और सप्ताहांत पर 33,342.80 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.37 प्रतिशत यानी 38.15 अंक टूटकर 10,283.60 अंक पर रहा। बी.एस.ई. की मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप सप्ताह के दौरान 110.64 अंक चढ़कर शुक्रवार को 16,673.33 अंक पर पहुंच गया जबकि छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 38.69 अंक की गिरावट में 17,605.13 अंक पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News