इबोला विषाणु को फैलने से रोकने वाले एंजाइम की पहचान हुई

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 06:03 PM (IST)

लंदन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एंजाइम की पहचान की है जो खतरनाक इबोला विषाणु को फैलने से रोक सकता है। यह एंजाइम, विषाणु की अपनी तरह का दूसरा विषाणु पैदा करने की क्षमता को छीन लेता है। इस क्षमता के जरिए विषाणुओं की संख्या बढ़ती चली जाती है और ज्यादा संक्रमण फैलता है।

डेनमार्क की यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन के जैकब निलसन ने कहा, मानव कोशिकाओं में इबोला विषाणु के प्रवेश के साथ ही उसका केवल एक मकसद होता है तेजी से अपने जैसे और विषाणु पैदा करना। पहले वह अपने सभी प्रोटीन की प्रति तैयार करता है और फिर उसकी अनुवंशिक सामग्री की।’’

उन्होंने बताया, लेकिन एक विशेष किस्म के एंजाइम का प्रवेश कराने से इबोला विषाणु की इस क्षमता को बाधित किया जा सकता है। और इससे संभवत: इबोला संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।’’ यह अनुसंधान मॉलिक्यूलर सेल पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News