टाटा पावर को रूस में मिला खनन लाइसैंस

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 11:08 AM (IST)

मुम्बई : टाटा पावर ने कहा कि उसने रूस के पूर्वी इलाके में खनन लाइसैंस हासिल किया है और इसका इरादा वहां निकाले जाने वाले कोयले का इस्तेमाल मुंद्रा, ट्रॉम्बे पावर प्लांट में करने का है। एक विज्ञप्ति में कम्पनी ने कहा कि वह पूर्वी एशियाई बाजारों में इसके निर्यात पर भी विचार करेगी। बी.एस.ई. को भेजी सूचना में कम्पनी ने कहा कि इसकी रूसी सहायक फार ईस्ट नैचुरल रिसोर्सेस एल.एल.सी. को कमचटका प्रांत में कोयले के खनन का लाइसैंस एक नीलामी प्रक्रिया में 47 लाख डालर में मिला।

कम्पनी ने बयान में कहा कि कोयला खदान में उच्च गुणवत्ता वाले तापीय कोयले का 38 करोड़ टन से ज्यादा का भंडार है और कम्पनी का इरादा इसका इस्तेमाल मुंद्रा व ट्रॉम्बे में करने का है। साथ ही कम्पनी पूर्वी एशियाई बाजारों में इसे बेच भी सकती है। कम्पनी ने कहा कि वह इस परियोजना के चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन के लिए पूंजीगत खर्च की योजना तैयार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News