22 का बताकर बेचा 18 कैरेट का सोना, फोरम लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 10:14 AM (IST)

इलाहाबाद : उपभोक्ताओं के हित से खिलवाड़ करने वाले शॉप ओनर्स के लिए यह फैसला बड़ी नसीहत है। 18 कैरेट के सोने की ज्वैलरी को 22 कैरेट का बताकर बेच देने वाले दुकानदार के खिलाफ  सख्त रुख अपनाते हुए उपभोक्ता फोरम ने जुर्माना लगा दिया है।

क्या है मामला
अभिषेक शुक्ल निवासी इलाहाबाद ने बताया कि उसने रानी मंडी में स्थित ज्वैलरी शॉप काशी आर्नामैंट हाऊस से सोने की चेन खरीदी थी। उसे यह चेन 22 कैरेट की बताई गई और उसने भुगतान भी उसी हिसाब से किया। उसे शक हुआ तो उसने दूसरी शॉप पर इसे चैक करवाया। इस दौरान पता चला कि चेन 18 कैरेट की है। उसने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में की।

यह कहा फोरम ने
फोरम के अध्यक्ष सुखलाल व सदस्य सुमन पांडेय ने अखिलेश शुक्ल की अर्जी स्वीकार करते हुए जांच कर ज्वैलरी के विरुद्ध 3000 रुपए का जुर्माना लगाया। यह भी आदेश दिया कि फर्म 2000 रुपए मुकद्दमा खर्च के रूप में उसे भुगतान करे। फोरम ने अतिरिक्त वसूली गई धनराशि पर 10 प्रतिशत ब्याज भी उसे भुगतान करने का आदेश दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News