सेबी ने सिलिकन प्रोजेक्ट्स के तीन पूर्व निदेशकों पर प्रतिबंध लगाया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 10:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने सिलिकन प्रोजेक्ट्स इंडिया के तीन पूर्व निदेशकों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर कम से कम चार साल की रोक लगा दी है। उन पर यह प्रतिबंध गैरकानूनी तरीके से जनता से 18 करोड़ रुपए जुटाने के मामले में लगाया गया है।

ये पूर्व निदेशक शिव नारायण दास, अंतरा मुखर्जी और सयंती सेन हैं। सेबी के आदेश के अनुसार सिलिकन प्रतिभूति इंडिया ने वित्त वर्ष 2009-10, 2010-11 के दौरान 406 निवेशकों को भुनाने योग्य सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 18.03 करोड़ रुपए जुटाए थे।

चूंकि ये प्रतिभूतियां 50 से अधिक लोगों को जारी की गई थीं, तो यह सार्वजनिक निर्गम का मामला बनता था। इसे अनिवार्य रूप से मान्य शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने की जरूरत थी। लेकिन कंपनी ने इन प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया जिसके चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News