जिम्बाब्वे राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 01:33 PM (IST)

हरारे: जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ संसद में महाभियोग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। समाचार एजैंसी एफे के मुताबिक, मुगाबे पर महाभियोग चलाने का फैसला तब लिया गया जब उन्होंने जिम्बाब्वे संकट को समाप्त करने के लिए पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया।

जानू-पीएफ के प्रवक्ता साइमन खाया मोयो ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि पार्टी ने संसदीय समूह के प्रमुख को मंगलवार को मुगाबे के खिलाफ अविश्वासमत लाने का निर्देश दिया। जानु-पीएफ के 260 में से 30 सदस्यों ने मुगाबे पर महाभियोग के पक्ष में वोट दिया। जिम्बाब्वे में यह संकट उस समय खड़ा हुआ, जब मुगाबे ने पूर्व उपराष्ट्रपति इमर्सन नांगागवा को बर्खास्त कर दिया क्योंकि वह मुगाबे की पत्नी ग्रेस के राष्ट्रपति बनने की राह का रोड़ा थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News