भारतवंशी सिख रविंदर भल्ला बने अमरीका में मेयर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 05:09 PM (IST)

न्यूयॉर्कः भारतीय मूल के रविंदर भल्ला अमरीका के न्यूजर्सी स्थित होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर बने हैं। पूर्व मेयर डॉन जिमर ने बीते जून में ही चुनाव में भाग न लेने का निर्णय लेते हुए भल्ला का समर्थन किया था। इसके बावजूद भल्ला को चुनाव में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। यही नहीं, आतंकवादी बताकर उनकी राह रोकने की कोशिश भी हुई थी। 

भल्ला पिछले 7 साल से होबोकेन सिटी काउंसिल का हिस्सा थे। काउंसिल के सदस्य माइकल डीफस्को, जेनिफर गियाटिनो और एंथोनी रोमानो समेत छह प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर भल्ला ने जीत हासिल की। चुनाव के दौरान भल्ला के खिलाफ पर्चे भी बांटे गए थे। उसमें लिखा था, 'हमारे शहर को आतंकवाद के कब्जे में न जाने दें।' इस पर भल्ला ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, 'आतंकवाद को हमारे शहर पर कब्जा न करने दें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News