सर्वाधिक उम्र की मौजूदा राष्ट्र प्रमुख बनीं क्वीन एलिजाबेथ

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 12:00 PM (IST)

लंदनः मंगलवार को रॉबर्ट मुगाबे द्वारा जिंबाब्वे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ (91)द्वितीय सर्वाधिक उम्र की मौजूदा राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान 93 साल के मुगाबे के पास था। 

दुनिया के दूसरे सर्वाधिक उम्र के मौजूदा राष्ट्र प्रमुख ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी एस्सेबसी हैं। उनकी उम्र 90 साल है। तीसरे स्थान पर कुवैत के शासक और राष्ट्र प्रमुख शेख सबाह अल-अहमद अल जबर अल सबाह हैं। उनकी उम्र 88 साल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News