पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजिस की बढ़ेगी फीस, कैंपस फीस बढ़ोतरी पर फिलहाल रोक

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 03:37 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी कॉलेजिस की ट्यूशन फीस 5 फीसदी बढ़ेगी। यह फैसला रविवार को पंजाब यूनिवर्सिटी की सिंडीकेट मीटिंग में लिया गया। पी.यू. से जुड़े कालेज प्रबंधन फीस में हुए इस इजाफे से काफी खुश हैं, क्योंकि पिछले 2 साल से फीस नहीं बढ़ी थी और ऐसे में कालेज प्रबंधन के लिए खर्चा निकालना मुश्किल हो रहा था।

सिंडीकेट ने कॉलेजों में एकेडमिक सेशन 2018-19 से फीस बढ़ाने को मंजूरी दे दी है, जबकि कैंपस की फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को फिलहाल रोक दिया गया है। शाम तक चली मीटिंग में कॉलेजों की फीस को अप्रूवल दी गई है। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में भी 10 फीसदी फीस बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव आया था पर अभी इस पर मोहर नहीं लगी है। यह मुद्दा अब 19 दिसम्बर की मीटिंग में आएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News