देह व्यापार मामलों में फंसे आलम को धमकी देने वाले गैंगस्टर का सुराग लगाने में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 07:34 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : देह व्यापार मामले में फंसे सैक्टर-45 के होटल मालिक आलम को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर काली का पुलिस सुराग लगाने में जुट गई है। पुलिस पक ड़े गए गिरोह के सदस्य खरड़ निवासी मौनी, अमन, सैक्टर-41 निवासी असलम और गोल्डी से पूछताछ करने में लगी हुई है। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने दलील दी कि पकड़े गए आरोपियों से गैंगस्टर काली का पता लगाना है। इसके अलावा आलम से लूटी हुई गाड़ी बरामद करनी है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने आरोपियों से देर शाम स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है। 

यह था मामला
आलम ने पुलिस को बताया कि 8 दिसम्बर को व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए चारों ने दो लाख की डिमांड की थी। रुपए मांगने वालों ने कहा था कि अगर वह रुपए नहीं देगा तो उसको जान से मार दिया जाएगा। वह शूटर काली के साथी बोल रहे हैं। शूटर से डर के वह दोस्त परमजीत की स्कार्पियो गाड़ी लेकर आलम सैक्टर-42 में पहुंच गया था। चारों युवक स्कार्पियो गाड़ी में बैठ गए और पिस्टल तानकर नकदी मांगने लगे। आलम ने आरोप लगाया कि चारों युवक उसे पूरे शहर में घूमाते रहे और बाद में मोहाली की तरफ जाने वाली सड़क के पास जंगल में फैंककर चले गए थे। इसके बाद वह घर चल गया। अगले दिन आलम ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News