फिलिपीन में ''काई-ताक'' तूफान का कहर

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 05:03 PM (IST)

मनीलाः ऊष्ण कटिबंधीय तूफान काई-ताक का कहर धीरे धीरे फिलिपीन के पूर्वी हिस्से की ओर बढ़ रहा है जिसकी वजह से आई बाढ़ के कारण हजारों की संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। साथ ही तीन मछुआरे भी शनिवार से लापता हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश की मौसम सेवा ने बताया कि काई-ताक तूफान की वजह से हवाएं 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान की वजह से देश के तीसरे सबसे बड़े द्वीप सामर तथा समीपवर्ती लायते द्वीप में भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ आ गई और जगह जगह भूस्खलन भी हुए। प्राकृतिक आपदा की वजह से 38,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। चार साल पहले करीब 45 लाख की आबादी वाले इन द्वीपों में हैयान तूफान का कहर टूटा था जिसमें 7,350 लोग या तो मारे गए या लापता हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News