सुरक्षा सहयोग मुद्दे पर अब भी अमरीका से भागेदारीः पाक

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 12:18 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह सुरक्षा सहयोग के मुद्दे पर  अमरीका के साथ अब भी भागीदारी कर रहा है। साथ ही अमरीका के सुरक्षा सहायता रोके जाने के एेलान के ब्योरों का इंतजार कर रहा है।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने मदद रोके जाने की घोषणा पर टिप्पणी किए बिना एक बयान में कहा कि, "हम सुरक्षा सहयोग पर अमरीकी प्रशासन के साथ भागीदारी कर रहे हैं और आगे ब्योरों का इंतजार है। कुछ समय में समान लक्ष्य को लेकर अमरीकी फैसले का असर और साफ हो जाएगा।"

बयान में कहा गया कि, पाकिस्तान का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमरीका के साथ उसका सहयोग सीधे तौर पर अमरीका के राष्ट्रीय हितों के अनुरूप है। साथ ही यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के व्यापक हितों के पक्ष में भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News