पाकिस्तान ने स्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाया

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 12:37 AM (IST)

इस्लामाबाद: देश में घातक आग्नेयास्त्रों पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की प्रतिबद्धता के तहत पाकिस्तान ने सभी स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। अगस्त में कार्यभार संभालने के बाद संसद में अपने उद्घाटन भाषण में अब्बासी ने वादा किया था कि वह सभी घातक हथियारों पर प्रतिबंध लगा देंगे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने सात नवंबर को एक अधिसूचना के जरिए सभी स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इस अधिसूचना में स्वचालित हथियारों के मालिकों से कहा गया है कि वे अपने हथियारों को अद्र्ध-स्वचालित हथियारों से बदल लें या 50,000 रुपए ले कर उन्हें सौंप दें।   अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने स्वचालित हथियारों के मालिकों के लिए हथियार सौंपने की समय सीमा 15 जनवरी 2018 तय की है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News