सनकी किंग का ट्रंप को जवाब, कहा- पागल कुत्ते की नहीं सुनते

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 01:11 PM (IST)

प्योंगप्यांगः अमरीका व उत्तर कोरिया के बीच परमाणु परीक्षण को लेकर जहां तनाव बढ़ता जा रहा है वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व सनकी किंग किम जोंग उन के बीच वाक् युद्ध सभी सीमाओं को पार करता जा रहा है। 8 नवंबर को ट्रंप ने उत्तर कोरिया के पड़ोस दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में राष्ट्रीय संसद में तानाशाह किम जोंग उन को क्षेत्रीय संतुलन को भंग करने के लिए गंभीर चेतावनी दी।

ट्रंप की धमकी पर प्रतिक्रिया देते उत्तर कोरिया ने कहा कि वो 'पागल कुत्ते' की बातों पर ध्यान नहीं देते। अमरीकी समाचार संस्था सीएनएन के अनुसार ट्रंप ने किम जोंग उन के दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल-सुंग की तरफ संकेत करते हुए कहा था कि ये उत्तर कोरिया वो नहीं है जिसका उसके पुरखों ने सपना देखा था। ये एक नरक है जिसमें किसी आदमी का रहना वाजिब नहीं।

उत्तर कोरिया पिछले एक साल में कई बार अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया को मिटाने की धमकी दे चुका है।  दक्षिण कोरिया के अनुसार उत्तर कोरिया ने हाल ही में हाइड्रोजन बम का  भी परीक्षण किया था। वहीं  उत्तर कोरिया दावा कर चुका है कि उसके पास अमरीका तक मार करने वाली मिसाइल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News