ट्रंप डरपोक, देंगे ‘सजा-ए-मौत’: उत्तर कोरिया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 10:06 AM (IST)

प्योंगप्यांगः  उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी के अखबार रोडोंग सिन्मन में छपे एक संपादकीय  में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति गुस्सा देखने को मिला है। उसमें पिछले हफ्ते ट्रंप के उत्तर कोरिया के दौरे का जिक्र है, जिसमें राष्ट्रपति ने सियोल में राजनेताओं के बीच एक भाषण में रद्द कर दिया था। उन्होंने तब उत्तर कोरिया को चालाक तानाशाही वाला देश कहा था।

यहां के सरकारी मीडिया ने किम जोंग का  अपमान करने पर ट्रंप की आलोचना करते ट्रंप को मौत की सजा देने की वकालत की है। यही नहीं, उत्तर कोरिया सीमा दौरा रद्द करने पर यहां के सरकारी मीडिया ने ट्रंप कोडरपोक बताया है। संपादकीय के मुताबिक, उनका (ट्रंप का) सबसे बुरा जुर्म कभी माफ नहीं किया जाएगा, जिसमें उन्होंने एक सर्वशक्तिमान नेतृत्व की गरिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। उन्हें पता है कि वह एक जघन्य अपराधी हैं, जिसे कोरियाई जनता मौत की सजा सुनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News