ब्राजील जेल में दंगा, 9 कैदियों की मौत 106 फरार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 12:06 PM (IST)

साओ पाउलोः ब्राजील की एक जेल में कल दंगा होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। इस दौरान 106 कैदी भाग गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी ब्राजीलिया के पास गोइएनिया नगर में स्थित जेल में 2 गुटों की पुरानी रंजिश को लेकर दंगा भड़का। इस मामले में 27 कैदियों को पकड़ लिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार मारे गये 9 कैदियों में से एक का सर काटा गया है।

पिछले वर्ष आज ही के दिन अमाजोन शहर में स्थित जेल में दंगा होने से 56 लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान भी मारे ज्यादातर कैदियों के सर काटकर जेल की दीवारों से बाहर फेंक दिए गए थे। पिछले वर्ष जेल में हुई हिंसा के पीछे दो गुटों के बीच लम्बे समय से चल रही पुरानी रंजिश ही थीं। इस दौरान वर्ष 2017 के पहले 20 दिनों में ही 130 कैदी मारे गए थे।

ब्राजील में क्षेत्रीय संघर्षों से जूझ रहीं ज्यादातर जेल क्षमता से अधिक भरीं हैं। स्थानीय मानवाधिकार संगठनों के अनुसार यहां की जेल मध्ययुगीन हैं जहां पर्याप्त भोजन भी नहीं मिलता है। ज्यादातर जेलों के कमरे इतने छोटे होते हैं कि इनमें लेटने की भी जगह नहीं रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News