सूरत के मुस्लिमों की कांग्रेस को चेतावनी, टिकट नहीं तो वोट नहीं

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 01:02 AM (IST)

सूरत: सूरत शहर में कांग्रेस को चेतावनी देते हुए ऐसे बैनर लगाए गए है जिनमें कहा गया है कि यदि गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन के दौरान मुस्लिम समुदाय की अनदेखी की गई तो मुस्लिमों के वोट पार्टी को नहीं मिलेंगे।

कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने कहा कि उन मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाए है जिनमें कहा गया था कि यहां एक विधानसभा क्षेत्र से टिकट आवंटन में गुजरात कांग्रेस के मुस्लिमों की अनदेखी किए जाने की संभावना है। सूरत-पूर्व विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पुराने शहर के कई स्थानों पर बुधवार को ये बैनर लगे हुए मिले। इस समय इस सीट से भाजपा के रंजीत गिलितवाला विधायक है।

पिछले दो दशकों से अधिक समय से गुजरात की सत्ता से बाहर विपक्षी पार्टी को बैनर में उम्मीदवारों के चयन के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय की अनदेखी करने पर वोट नहीं दिए जाने की चेतावनी दी गई है। कांग्रेस अगले दो दिनों के भीतर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। राज्य में नौ और 14 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News