मोदी सरकार के एक फैसले से मुकेश अंबानी ने कमाया बड़ा मुनाफा

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने तीसरी तिमाही में 504 करोड़ का मुनाफा कमाया है। मुकेश अंबानी की इंडस्ट्री ने इस मुनाफे के चलते सभी को हैरान कर दिया। इंडस्ट्री की इस सफलता के पीछे मोदी सरकार के एक फैसले का बहुत बड़ा हाथ है।

साल 2017 में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज यानी आई.यू.सी. में 57 फीसदी की कटौती की थी। आई.यू.सी. चार्ज में हुई कटौती से चलते तीसरी तिमाही में जियो ने 1058 करोड़ रुपए की बचत की और जियो का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 90 फीसदी बढ़ गया और कंपनी को तीसरी तिमाही में 504 करोड़ का मुनाफा हुआ।

मार्कीट कैप 6 लाख करोड़ रुपए के पार
वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतर नतीजे से आज के कारोबार में स्टॉक में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। स्टॉक में तेजी से कंपनी का मार्कीट कैप 6 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा। इस दौरान आर.आई.एल. को 9,423 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल तीसरी तिमाही में मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 7,533 करोड़ रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News