महाराष्ट्र में 60 हजार से अधिक मुखौटा कंपनियां बंद : सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 05:29 PM (IST)

मुम्बई: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने राज्य विधानसभा में एक लिखित जवाब में बताया है कि महाराष्ट्र में अभी तक 60,000 से अधिक मुखौटा कंपनियां बंद की गई हैं।  देसाई ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने कंपनी रजिस्ट्रार से एक सूची जारी करके बताया है कि राज्य में 60,105 कंपनियां बंद की गई हैं। 

कंपनियों को कंपनी कानून 2013 के अनुच्छेद 248 (5) के तहत सूची से हटा दिया गया है।’’  देसाई ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 12 सितम्बर और 13 अक्तूबर को जारी पत्रों में जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि जब तक इन कंपनियों को बहाल करने के अगले आदेश जारी नहीं किये जाएं, इन कंपनियों की सम्पत्ति बेची या हस्तांतरित नहीं की जाए।  उद्योग मंत्री ने अपने लिखित जवाब में बताया कि मंडल आयुक्तों और सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को भी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News