2018 में हल्की रह सकती है बाजार गतिविधियां!

Monday, Dec 25, 2017 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिसमस और नव वर्ष की छुट्टियों के चलते इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल नरम रह सकती है। बाजार में नए कारोबार या उठा-पटक होने की संभावना कम ही है। आज क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा।जियोजित फाइनेंशियल र्सिवसेस में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि राजनीतिक स्तर पर पहले ही बाजार में सकारात्मक रुख है।

इसके बाद आने वाले समय में सुधारों का मूल्यांकन और उनके बदलाव के आय में परिर्वितत होने से बाजार की दिशा तय होगी।  उन्होंने कहा कि सप्ताह में आने वाले दिनों में कोई नया उत्प्रेरक नहीं दिख रहा है। वर्ष की समाप्ति और अवकाश को देखते हुये घरेलू बाजारों में गतिविधियां सामान्य से भी कम रहने की आशंका है हालांकि, रुख सकारात्मक बना रहेगा।

इसके अलावा गुरुवार को डेरीवेटिव में कारोबार का अंतिम दिन होने से भी बाजार के हालात ढुलमुल रह सकते हैं।  फरवरी में आम बजट पेश होने और उससे पहले जीडीपी के आंकड़ों पर निवेशकों की नजर रहेगी। गत सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 477.33 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.75 अंक ऊंचा रहा।

Advertising