पैट्रोल-डीजल से नहीं, अब काफी से चलेंगे वाहन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 01:25 PM (IST)

लंदन: पैट्रोल-डीजल व बिजली से वाहन चलने की बात अब पुरानी हो गई लगती है क्योंकि  ब्रिटेन की एक स्टार्टअप कंपनी bio-bean द्वारा  अब कॉफी आधारित बायो फ्यूल तैयार किया जा रहा है। इसके लिए bio-bean ने अन्य कम्पनियों से सांझेदारी की है। कॉफी आधारित बायो फ्यूल के प्रोजेक्ट के लिए 6 हजार लीटर कॉफी ऑयल तैयार किया गया है, जिससे एक बस को एक साल तक चला सकते हैं।

इसे बनाने में कैफे, रेस्टोरेंट और फ्रैक्ट्रियों से इस्तेमाल हो चुकी कॉफी को रिसाइकिलिंग फैसिलिटी में बहुत सुखाया जाता है, जिसके बाद कॉफी ऑयल को अन्य प्रकार के फ्यूल के साथ मिलकर कॉफी ऑयल निकालते है। Bio-Bean के निर्माता ने बताया कि "यह अच्छा उदाहरण है बताने के लिए कि कचरे का इस्तेमाल किस प्रकार ईंधन के रूप में किया जा सकता है।''

बता दे कि लंदन में पैट्रोल और डीजल के आलावा बायो फ्यूल में कुकिंग ऑयल और चरबी के बायो फ्यूल का उपयोग 9,500 बसों में किया जा रहा है। बायो फ्यूल के उपयोग से प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी। वर्तमान में दुनिया के कई बड़े शहर वायु प्रदूषण से काफी परेशानी झेल रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News