अदालत में पेश हुए मेवाणी, रद्द हुआ गिरफ्तारी वारंट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 06:17 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी बुधवार को एक स्थानीय अदालत में पेश हुए जिसके बाद एक आंदोलन के दौरान दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने से जुडे मामले में उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द कर दिया गया।

मेट्रोपोलिटन अदालत के मजिस्ट्रेट आर एस लांगा की अदालत ने इस मामले के कुल 29 आरोपियों में से जिग्नेश तथा अन्य आठ के खिलाफ सुनवाई के दौरान गैर हाजिर रहने के चलते यह वारंट जारी किया था। इस साल 11 जनवरी को वाइव्रैंट गुजरात निवेश समेलन के विरोध में एक आंदोलन के दौरान अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर जिग्नेश और उनके समर्थकों ने राजधानी एक्सप्रेस को रोक दिया था।

35 वर्षीय जिग्नेश कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वडगाम विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके वकील शमशाद पठाण ने बताया कि अदालत में आज केवल जिग्नेश ही पेश हुए और उनके वारंट को रद्द कर दिया गया। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि पांच दिसंबर तय किया है पर उस दिन भी उन्हें पेशी से छूट देने की बात कही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News