ईरान परमाणु समझौते से हटकर बड़ी गलती करेगा अमरीका: रूस

Saturday, Jan 13, 2018 - 08:32 PM (IST)

मास्को: रूस ने शनिवार को कहा कि अमरीका ईरान परमाणु समझौते से हटकर एक बड़ी गलती करेगा और वह इस महत्वपूर्ण समझौते को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करेगा। रूस के उप विदेश मंत्री सरगेई रयाबकोव ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी की आलोचना की जिन्होंने शुक्रवार को कहा था कि अमरीका फिलहाल ईरान पर परमाणु प्रतिबंध नहीं लगाएगा लेकिन समझौते में बदलाव नहीं किया गया तो वह समझौते से अलग हो जाएगा।

रयाबकोव ने एक संवाद समिति के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम धीरे धीरे इस निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं कि (संयुक्त व्यापक कार्ययोजना) छोडऩे का अमरीका का एक आंतरिक निर्णय या तो पहले ही हो चुका है अथवा होने के नजदीक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अमरीका की बड़ी विदेश नीति गलतियों में से एक हो सकता है, अमरीकी नीति में यह एक बड़ा गलत आकलन होगा।’’

Advertising