भारतीय शांति सैनिकों ने रिकार्ड समय में दक्षिण सूडान में पुल का पुननिर्माण किया

Sunday, Jan 14, 2018 - 06:08 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: भारतीय शांति सैनिकों ने दक्षिण सूडान में रिकार्ड समय में एक पुल का पुर्निनर्माण किया है जिससे वहां के एक गांव के लोग दूसरी ओर कस्बे तक पहुंच पाएंगे। पिछले साल जून में भारी बारिश के चलते 300 मीटर सड़क बह जाने के चलते दक्षिण सूडान का अकोला गांव का शेष हिस्से से सड़क संपर्क टूट गया था।

संयुक्त राष्ट्र के एक बयान के मुताबिक दक्षिण सूडान स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) ने सरकार के सहयोग से इसका रिकार्ड 10 दिनों में पुर्निनर्माण किया। भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन पुरी के हवाले से बताया गया है कि यह कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मत के लिए जरूरी था। गौरतलब है कि यूएनएमआईएसएस में भारत की करीब 2,000 कर्मियों वाली दो बटालियन मौजूद हैं। 

Advertising