अमरीका को आशा, उत्तर कोरिया मामले में और कदम उठाएगा भारत

Thursday, Nov 30, 2017 - 10:58 PM (IST)

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया को ‘‘वैश्विक खतरा’’ बताते हुए अमरीका ने वीरवार को कहा कि वह भारत से उम्मीद करता है कि वह अमरीका तथा उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों की प्योंगयांग द्वारा उसके मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने के लिए उस पर दबाव बनाने में मदद के लिए और कदम उठाए।

उत्तर कोरिया ने बुधवार को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी जिस पर प्योंगयांग के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने कहा था कि यह उनके देश को अमरीका में कहीं भी मिसाइल दागने की क्षमता देती है। विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नाउर्ट ने कहा, ‘’हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से बहुत अ‘छे संबंध हैं। इन देशों के साथ हमारे निरंतर संवाद का एक हिस्सा उत्तर कोरिया के मुद्दे पर मदद के लिए और कदम उठाने को लेकर होता है। मदद के लिए और प्रयास कीजिए।

Advertising