गूगल और अमेजन के बीच बढ़ा विवाद, यूट्यूब को किया ब्लॉक

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 04:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों  गूगल और अमेजन के बीच बढ़ता जा रहा है। गूगल ने अपनी लोकप्रिय यूट्यूब वीडियो सेवा को अमेजन के फायर टीवी और इको शो डिवाइसेस से हटाने का निर्णय लिया है। यूट्यूब वीडियो फायर टीवी पर 1 जनवरी से नहीं दिखाई देगा।

गूगल ने ये फैसला अमेजन के उस निर्णय के बाद लिया है जिसमें उसने गूगल के प्रोडक्ट्स बेचने से मना कर दिया था। अमेजन ने गूगल के कुछ प्रोडक्ट्स बेचने से इसलिए मना किया था क्योंकि वे अमेजन के गैजेट्स से कंपीट कर रहे थे।

गूगल का क्रोमकास्ट अमेजन के फायर टीवी से और इंटरनेट से जुड़ा हुआ स्पीकर होम, अमेजन के इको से कंपीट कर रहा था। अमेजन के इस फैसले से नाराज गूगल ने ऐसा निर्णय लिया। गूगल अमेजन को यूट्यूब की सर्विस नहीं देकर उसपर अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए दवाब बनाना चाहता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News