कोल इंपोर्ट में गड़बड़ी का मामला, NTPC पर एफआईआर दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः पेमेंट में गड़बड़ी की वजह से सी.बी.आई. ने एनटीपीसी पर एफआईआर दर्ज की है। सी.बी.आई. ने इंडोनेशिया से खराब गुणवत्ता के इंपोर्ट कोयले की अधिक कीमत दिखाने से संबंधित 487 करोड़ रुपए के स्‍कैम की जांच शुरू की है। सी.बी.आई. ने यह कार्रवाई रेवेन्‍यू इंटेलिजेंस इन्‍वेस्टिगेशन की जांच के आधार पर की है।

जांच में पाया गया था कि साल 2011-12 और 2014-15 के बीच इंपोर्ट में अधिक राशि का बिल दिखाया गया था। सी.बी.आई. की एफआईआर कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर एआर बुहारी के अलावा एनटीपीसी, मेटल्‍स एंड मिनिरल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन और अरावली पावर कंपनी के अज्ञात लोगों के खिलाफ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News