वित्त मंत्री 19, 20 और 25 जनवरी को करेंगे बजट पूर्व बैठक

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 12:16 PM (IST)

पटनाः बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी नए वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट को लेकर तमाम लोक उपक्रम निगम और व्यावसायिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान नए बजट में आम लोगों के हित के लिए लागू किए जाने वाले प्रावधानों और इनकी अपेक्षाओं को लेकर समीक्षा की जाएगी। 

राज्य में काम करने वाले सभी केंद्रीय और राज्य स्तरीय लोक उपक्रमों के साथ भी इस बार विशेष रुप से बजट पूर्व समीक्षा हो रही है। अलग-अलग तारीखें अलग निकायों के लिए निर्धारित की गई है। सभी बैठकें मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में होंगी। बैठक में सभी संबंधित लोक उपक्रम के अधिकतम 2 प्रतिनिधियों के भाग लेने की अनुमति होगी।

बता दें कि 19 जनवरी को एयरपोर्ट अॉथोरिटी और पेट्रोलियम कंपनी समेत अन्य लोक उपक्रमों के साथ बैठक होगी। 20 जनवरी को राज्य के सभी निगमों और लोक उपक्रमों के साथ बैठक होगी। 25 जनवरी को राज्य के प्रतिष्ठित व्यवसायिक संगठन, कॉस्ट अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरीज के साथ बैठक होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News